Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थी राधिका यादव
गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)। रील बनाने से नाराज पिता ने गुरुवार को एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। राधिका रील बनाने की शौकीन थी। उसके पिता यह पसंद नहीं करते थे।
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय राधिका यादव परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक में रहती थी। राधिका इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी। उसके पिता को उसकी रील बनाने की आदत पसंद नहीं थी। घर में इस बात को लेकर पिता-पुत्री के बीच अक्सर झगड़ा भी हो जाता था। गुरुवार दोपहर को भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच उसके पिता ने अपनी बेटी राधिका पर अपनी रिवॉल्वर से पांच राउंड फायर कर मौत के घाट उतार दिया। राधिका को तीन गोलियां लगीं। गोलियां लगते ही राधिका तड़पते हुए जमीन पर गिर गई। खून से लथपथ अपनी बेटी के पास ही उसका पिता बैठ गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे। लोगों ने ही राधिका को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसकी जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच हत्या की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने अस्पताल से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने उनके घर से वह रिवाल्वर भी कब्जे में ले ली है, जिससे आरोपित ने अपनी बेटी पर गोलियां दागीं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर