Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश भर में गुरुओं को सम्मानित करने के लिए अनूठी पहल की गई है। इसी क्रम में धौलपुर जिले के संत एवं महंतों को भी गुरू पूर्णिमा पर्व पर राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है।
गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने तीर्थराज मचकुंड क्षेत्र में पागल दास महाराज तथा लाठ वाली माता मंदिर में मंहत सुखदेवानंद महाराज को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए श्रीफल प्रसाद व मुख्यमंत्री संदेश के साथ अन्य सामान भी भेंट किया गया। इस मौके पर भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में संत एवं महात्माओं के सम्मान सनातन धर्म की परंपरा रही है। देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का आदर सम्मान करने की सोच रखी और उसे साकार भी किया। गुरू पूर्णिमा पर्व पर संत एवं महंतों का सम्मान करके राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय संस्कृति को पूर्ण रूप से साकार किया है। कार्यक्रम में राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव तथा देवस्थान विभाग के लक्ष्मीकांत त्यागी सहित अन्य अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप