गुजरात पुल हादसे को लेकर कांग्रेस का हमला-सरकार की लापरवाही से जा रही लोगों की जान
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। गुजरात में महिसागर नदी पर वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाली पुल के टूटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। बुधवार को हुए इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने इसे सरकारी लापरवाही का
जिग्नेश मेवाणी


नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। गुजरात में महिसागर नदी पर वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाली पुल के टूटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। बुधवार को हुए इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने इसे सरकारी लापरवाही का नतीजा बताया।

मेवाणी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गुजरात में कई दुर्घटनाएं हुई, जिनके पीछे सरकारी अनदेखी और भ्रष्ट तंत्र की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि जिस गंभीरा पुल के गिरने से यह हादसा हुआ, उसके बारे में लंबे समय से स्थानीय लोग और कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने पुल के जर्जर होने को लेकर सरकार को दो बार पत्र लिखकर चेताया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar