Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स)। केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में और हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) इस लेन-देन की बारीकियों पर काम करेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी और कम करने की योजना बना रही है। मौजूदा 96.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सरकार का लक्ष्य मई, 2027 तक 10 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता की जरूरत को पूरा करना है।
केंद्र सरकार के पास वर्तमान में एलआईसी में 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है। सरकार ने मई, 2022 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 902-949 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे (प्राइस बैंड) पर अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। इस शेयर बिक्री से केंद्र सरकार को करीब 21,000 करोड़ रुपये मिले थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर