कांचरापाड़ा में विवाहिता की हत्या मामले में बड़ा फैसला चार पारिवारिक सदस्य दोषी करार, उम्रकैद की सजा
कांचरापाड़ा, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत कांचरापाड़ा के नेताजी नगर इलाके में 2022 के अंत में हुई एक गर्भवती महिला की हत्या के मामले में अदालत ने गुरूवार को कड़ा रुख अपनाते हुए चार दोषियों को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाई है।
हत्या के केस में चार आरोपित गिरफ्तार123456


हत्या के केस में चार आरोपित गिरफ्तार123456


हत्या के केस में चार आरोपित गिरफ्तार123456


हत्या के केस में चार आरोपित गिरफ्तार


हत्या के केस में चार आरोपित गिरफ्तार 123456


हत्या के केस में चार आरोपित गिरफ्तार 123456


कांचरापाड़ा, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत कांचरापाड़ा के नेताजी नगर इलाके में 2022 के अंत में हुई एक गर्भवती महिला की हत्या के मामले में अदालत ने गुरूवार को कड़ा रुख अपनाते हुए चार दोषियों को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाई है। यह फैसला महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा और कानूनी जवाबदेही के क्षेत्र में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।

गौरतलब है कि यह घटना 16 दिसंबर 2022 की है, जब पूजा शर्मा (25) जो उस समय दो महीने की गर्भवती थीं। उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि उन्हें गला घोंटकर मार दिया गया और बाद में फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

पूजा के मायके पक्ष ने लगातार घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बीजपुर थाना में मामला दर्ज किया।

इस मामले की जांच का जिम्मा एसआई विवेक कुमार राय को सौंपा गया था, जिन्होंने गंभीरता, संवेदनशीलता और पेशेवर ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए पूरे ससुराल पक्ष पूजा के ससुर, सास, देवर और ननद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। विवेक राय ने जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की, जिससे मामले में तेजी आई और दोषियों को सजा दिलाने का राह मिला।

लगभग डेढ़ साल तक चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद अदालत ने चारों आरोपितों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

इस मामले में विशेष वकील श्री शांतनु चक्रवर्ती की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने न केवल ठोस कानूनी दलीलें प्रस्तुत कीं, बल्कि मामले को निष्पक्ष न्याय की दिशा में ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाई। उनके निष्ठा और कानून-व्यवस्था के प्रति समर्पण की व्यापक सराहना हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय