विदेश मंत्रालय ने भगवंत मान की टिप्पणी को बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना और खेदजनक’
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा के बारे में की गईं टिप्पणियों को ''गैर जिम्मेदाराना'' और ''खेदजनक'' बताते हुए आज खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक
विदेश मंत्रालय ने भगवंत मान की टिप्पणी को बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना और खेदजनक’


नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा के बारे में की गईं टिप्पणियों को 'गैर जिम्मेदाराना' और 'खेदजनक' बताते हुए आज खारिज कर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भगवंत मान की टिप्पणियों के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में कहा, हमने ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों के बारे में एक प्रदेश के उच्चाधिकारी द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को देखा है। ये टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और खेदजनक हैं और राज्य के उच्चाधिकारी के समान व्यवहार नहीं प्रकट करती हैं।

रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत सरकार मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को कमजोर करने वाली ऐसी अनुचित टिप्पणियों से खुद को अलग करती है।

उल्लेखनीय है कि भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा को लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की, जिनमें प्रधानमंत्री के गंतव्य देशों के बीच संबंधों पर कटाक्ष किया गया है। ये टिप्पणियां राजनयिक शिष्टाचार के अनुरूप नहीं हैं, इसलिए विदेश मंत्रालय को यह बयान देना पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन बुधौलिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय