फायरिंग में विधायक प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल
पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके बिष्टुपुर की खाओ गली गुरुवार की देर रात गोलियों की आवाज से दहल उठी। अपराधियों ने डीएम मदन स्कूल के सामने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस हमले में पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरां
फायरिंग में विधायक प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल


पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके बिष्टुपुर की खाओ गली गुरुवार की देर रात गोलियों की आवाज से दहल उठी। अपराधियों ने डीएम मदन स्कूल के सामने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस हमले में पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (37) को गोली लगी। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में टाटा मेन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गोलियों की आवाज सुनते ही खाओ गली में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका खाली हो गया। सूचना पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची और घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक