हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी हिली धरती
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह 9:04 बजे आए भूकंप से दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इस दौरान दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। य
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी एक्स पर साझा की है।


नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह 9:04 बजे आए भूकंप से दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इस दौरान दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी।

केंद्र के अनुसार, झज्जर में भूकंप सुबह 9:04 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र चार में वर्गीकृत किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद