Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में गुरुवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से एकाएक लोग डर गए और घरों से बाहर आ गए। करीब दस सेकंड तक आए इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र रेवाड़ी गुरुग्राम जिले की सीमा पर बसे गुरावड़ा गांव में रहा और इसकी तीव्रता 3.3 बताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद समेत हरियाणा के गुरुग्राम समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह करीब 9.4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोगों अपने रिश्तेदारों व परिचितों के पास फोन लगाने शुरू कर दिए। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के नहरपार क्षेत्र में कई गगनचुंबी इमारतें है, जहां भूकंप की वजह से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर