मत्स्य विभाग कुपवाड़ा ने बायोफ्लोक कार्यशाला और पुस्तक विमोचन के साथ राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस मनाया
कुपवाड़ा, 10 जुलाई (हि.स.)। मत्स्य विभाग कुपवाड़ा ने जीडीसी बारामूला और जीडीसी हंदवाड़ा के सहयोग से बायोफ्लोक मछली पालन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करके राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में जिले भर के 50 से अधिक छात्रों और प्रगतिशील मत
मत्स्य विभाग कुपवाड़ा ने बायोफ्लोक कार्यशाला और पुस्तक विमोचन के साथ राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस मनाया


कुपवाड़ा, 10 जुलाई (हि.स.)। मत्स्य विभाग कुपवाड़ा ने जीडीसी बारामूला और जीडीसी हंदवाड़ा के सहयोग से बायोफ्लोक मछली पालन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करके राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में जिले भर के 50 से अधिक छात्रों और प्रगतिशील मत्स्य कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सहायक निदेशक मत्स्य पालन डॉ. सलमान रऊफ चालकू ने बायोफ्लोक तकनीक और मत्स्य उत्पादकता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में इसकी क्षमता पर एक गहन तकनीकी सत्र दिया। इस अवसर का एक प्रमुख आकर्षण डॉ. चालकू की पुस्तक एग्री इकोनॉमी का विमोचन था जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास और कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

प्रतिभागियों ने व्यावहारिक शिक्षा के लिए कुपवाड़ा में कार्यरत बायोफ्लोक इकाइयों का भी दौरा किया। कार्यक्रम का समापन नवाचार, शिक्षा और पीएमएमएसवाई और एचएडीपी जैसी सरकारी योजनाओं के माध्यम से मत्स्य पालन क्षेत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह