Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 10 जुलाई (हि.स.)। पंडरा बाजार समिति परिसर में प्रगतिशील महिला उत्पादक समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय कृषि एवं उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जमीन ही हमारी पहचान है। आज की युवा पीढ़ी जमीन से अन्न का पैदावार करने के बजाय उन्हें बेचने में लगी है। लोग कृषि से दूर होते जा रहे हैं, जबकि कृषि में अपार संभावनाएं हैं। उन्नत कृषि से जुड़कर किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं। सरकार ने राज्य के हर एक गांव को आर्थिक तौर मजबूती प्रदान कर उसका सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य रखा है। महिला उत्पादक समूह का गठन कर महिलाओं को विभाग की योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
महिलाएं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित होंगी तो इसका लाभ लेने में उन्हें मदद मिलेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिवा कच्छप, दिनेश उरांव, धर्मचंद उरांव, सती तिर्की सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak