शराब दुकान खोले जाने के विराेध में कांग्रेस कार्यकर्ता 12 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी - विक्रम मंडावी
बीजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के आवापल्ली में नई देशी-विदेशी शराब की दुकान खोले जाने का कार्यकर्ताओं द्वारा 12 जुलाई को धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस बीजापुर किया जाएगा। देशी-विदेशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में प्रेस वार्ता को संबोधित क
कांग्रेस 12 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी


बीजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के आवापल्ली में नई देशी-विदेशी शराब की दुकान खोले जाने का कार्यकर्ताओं द्वारा 12 जुलाई को धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस बीजापुर किया जाएगा।

देशी-विदेशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा क‍ि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र आवापल्ली के युवा ग्रामीणों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि, भाजपा सरकार एक तरफ पूरे प्रदेश में 10423 स्कूल बंद कर चुकी है, बस्तर में भी लगभग 1200 स्कूलों को ताले लगाकर आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधेरे में धकेल चुकी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में नई शराब की दुकान खोलने का काम कर रही है। इस वर्ष भाजपा सरकार ने 67 शराब दुकान खोला है, आवापल्ली जैसे सुदूर संवेदनशील गांवों में देशी-विदेशी शराब की दुकानें खोलकर युवाओं को नशे की दलदल में फंसा रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों को आदिवासी विरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की इन नीतियों से आदिवासी क्षेत्र के युवा शिक्षा और रोजगार से वंचित होंगे और बेरोजगारी बढ़ेगी।

उन्हाेने कहा कि आवापल्ली जैसे अंदरूनी गांव में शराब दुकान खोलकर भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया कि भाजपा सरकार आदिवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से ज्यादा जरूरी शराब की दुकानें खोलना है। वर्तमान समय में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्राें में जहां पर शिक्षा स्वास्थ्य, मूलभूत, सुविधाओं सहित विकास की जरूरत है, वहां पर विकास पहली प्राथमिकता होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार इन चीजों को प्राथमिकता नही देते हुए देशी/विदेशी शराब दुकानो को क्यों प्राथमिकता दे रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे