कांग्रेस ने बारिश के बाद जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बारिश के बाद विभिन्न जगहों पर जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार का घेरा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह दावा कर रहे हैं कि अब दिल्ली मे
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बारिश के बाद विभिन्न जगहों पर जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार का घेरा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह दावा कर रहे हैं कि अब दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी लेकिन बुधवार को दिल्ली के कई स्थानों पर जलभराव दिखाई दिया।

देवेंद्र यादव ने विज्ञप्ति जारी करते हुए गुरुवार को कहा कि आम आम आदमी पार्टी (आआपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ड्रेनेज सिस्टम को बदलने में निष्क्रियता के कारण दिल्ली में जलभराव होता है, जिसका हर्जाना दिल्ली वाले भुगते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए नए ड्रेनेज मास्टर प्लान शीला दीक्षित सरकार ने बनवाया था और उस पर दिल्ली आईटीआई की रिपोर्ट आए हुए सात वर्ष हो चुके है। इसको न तो पिछली सरकार ने लागू किया और न ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब तक उस पर कोई संज्ञान ले लिया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि नालों और नालियों का डी-सिलि्ंटग का काम 80-90 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है लेकिन जलभराव ने सारी पोल खुल दी।

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पिछली और वर्तमान सरकार की डीसिल्टिंग के काम पर आई थर्ड पार्टी की आडिट रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए आईटीआई की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कि बेहतरी के लिए 1976 में बने ड्रेनेज सिस्टम को बदलने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान को बनाया था, परंतु 11 साल आआपा और अब भाजपा सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम को बदलने के लिए कुछ नहीं किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव