Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में गड्ढे में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंत बच्चों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि कमेरी थाना क्षेत्र के चकिया हयातनगर निवासी जरीफ का बेटा अयान (16) और जफर का बेटा फैज (16) अपने दो अन्य साथियों के साथ बुधवार को काठगोदाम रेलवे लाइन के पास पानी से भरे गहरे गड्ढे में मछली पकड़ने के लिए गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों पानी भरे गढ्डे में समां गए। गोताखोरों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा