Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी और बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) की अथक मेहनत से व्यापक समर्थन मिल रहा है। 24 जून से शुरू हुए इस अभियान में अब तक कुल 5.22 करोड़ (5,22,44,956) नामांकन फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। यह राज्य के 7.90 करोड़ मतदाताओं का 66.16 प्रतिशत है।
चुनाव आयोग के अनुसार 77,895 बीएलओ, 20,603 नव नियुक्त बीएलओ, 4 लाख स्वयंसेवक तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) इस अभियान में जुटे हुए हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और कमजोर वर्गों तक पहुंच सुनिश्चित की है।
अब भी मतदाताओं के पास फॉर्म जमा करने के लिए 15 दिन का समय शेष है। अब तक 7.90 करोड़ फॉर्म छापे जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 98 प्रतिशत (7.71 करोड़) का वितरण भी हो चुका है। आयोग को उम्मीद है कि अगर यही गति बनी रही, तो यह कार्य 25 जुलाई की समय सीमा से पहले ही पूर्ण हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा