श्रावण शुरू होने से पूर्व हाटकेश्वरनाथ मंदिर की मंत्री नंदी ने की साफ-सफाई
प्रयागराज,10 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास शुरू होने से पूर्व प्रयागराज के जीरो रोड स्थित हाटकेश्वरनाथ मंदिर में गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पहुंचे। मंत्री ने पहले देवाधिदेव महादेव का आर्शीवाद लिया और मंद
प्रयागराज के हाटकेश्वरनाथ मंदिर में सफाई करते हुए मंत्री नंदी का छाया चित्र


प्रयागराज के हाटकेश्वरनाथ मंदिर में सफाई करते हुए मंत्री नंदी का छाया चित्र


प्रयागराज,10 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास शुरू होने से पूर्व प्रयागराज के जीरो रोड स्थित हाटकेश्वरनाथ मंदिर में गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पहुंचे। मंत्री ने पहले देवाधिदेव महादेव का आर्शीवाद लिया और मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। यह जानकारी मंत्री के मीडिया प्रभारी बाला जी केसरवानी ने दी।

उन्होंने बताया कि देश की एकता व अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान चिंतक एवं शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलब्ध में मनाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत उप्र सरकार के कैविनेट मंत्री नंदी जीरो रोड प्रयागराज स्थित हाटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पहुंचे और साफ सफाई किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंत्री नन्दी ने राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र देने वाले, 'एक प्रधान-एक विधान-एक निशान' के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर चौक मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, नवरत्न कत्याल, मनमोहन मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, अनूप अग्रवाल, बचपन गुप्ता, मोहित मालवीय, पंकज शुक्ला, धीरज केसरवानी, लता उपाध्याय, रोशनी अग्रवाल, बीना सारस्वत, शिल्पी मालवीय, रत्नेश यादव, विकाश द्विवेदी, लिप्पी विशाल पाठक, जतिन अग्रवाल, सुनील दुबे, मनोज केसरवानी, राजेश अग्रवाल, अन्नू केसरवानी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल