कोलकाता से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, विजयदुर्ग में जासूसी की आशंका
कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.) । भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (फोर्ट विलियम) के पास संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए एक बांग्लादेशी युवक को सेना और कोलकाता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित युवक के पास से दो फर्जी आध
गिरफ्तार


कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.) ।

भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (फोर्ट विलियम) के पास संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए एक बांग्लादेशी युवक को सेना और कोलकाता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित युवक के पास से दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिससे उसकी पहचान और नागरिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस और सैन्य खुफिया एजेंसियां इस मामले को जासूसी के नजरिए से भी जांच कर रही हैं।

गिरफ्तार युवक की पहचान अज़ीम शेख के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बांग्लादेश के खुलना जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह कई साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसा और कोलकाता के गार्डेनरिच इलाके के एक अपार्टमेंट में अपने कुछ कथित रिश्तेदारों के साथ रहने लगा। हाल के दिनों में उसे फोर्ट विलियम के मुख्य द्वार के आस-पास कई बार संदिग्ध रूप से चहलकदमी करते देखा गया। सैन्य कर्मियों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ की गई।

जांच में पता चला कि अज़ीम के पास दो आधार कार्ड हैं, जिनमें अलग-अलग जन्मतिथियां दर्ज हैं। एक कार्ड में जो महिला मां के तौर पर दर्ज है, उसकी जन्मतिथि से यह स्पष्ट हो गया कि कथित मां और बेटे के बीच उम्र का अंतर केवल छह साल है। इससे यह साफ हो गया कि आधार कार्ड पूरी तरह फर्जी हैं।

------

सेना की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गहन पूछताछ जारी

सेना की खुफिया इकाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज़ीम को हिरासत में लिया और कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल उसे हेस्टिंग्स थाने में रखा गया है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह फोर्ट विलियम के पास क्यों घूम रहा था, क्या उसका इरादा जासूसी का था, और क्या उसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच शुरुआती चरण में है, लेकिन युवक का बांग्लादेशी होना, फर्जी दस्तावेजों का होना और सेना के मुख्यालय के आसपास घूमना इस मामले को बेहद संवेदनशील बना देता है। अज़ीम के भारत आने का मकसद और उसके संपर्क सूत्रों को लेकर जांच एजेंसियां चौकस हो गई हैं। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर