Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले में लगातार म्यूल अकाउंट धारकों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दिन प्रतिदिन म्यूल खाता धारकों को गिरफ्तार कर ही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि, म्यूल अकाउंट हाॅल्डर काे खाते के बदले साइबर ठग कमीशन दिया करते थे।आज गुरुवार को जिले के रामानुजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम धमनी निवासी आरोपित संदीप सिंह (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। आरोपित के खाते से दो वर्षों में कुल 20 लाख 82 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन आराेपित किया है। ये पैसे भाेले-भाले लाेगाें से ठगी कर कमाये हुए है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने अपनी जांच के दाैरान म्यूल अकाउंट धारक आरोपित संदीप सिंह को तलब कर पूछताछ की। आरोपित ने पुलिस को बताया कि, वर्ष 2023 में उसने अपने मोबाइल फोन पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें आराेपित ने विज्ञापन में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया था। इसके बाद आरोपित को साइबर ठग गिरोह से फोन आया और उसने ठगी से पैसे कमाने का लालच दिया। ठगाें ने बताया कि, वे लोगों को ठगते है और उनके ठगी के पैसों का बंटवारा कर खाता धारकों को कमीशन भी देते है। आरोपित साइबर ठगों के झांसे में आ गया और कमीशन के लालच में उसने रामानुजगंज के केनरा बैंक में खाता खुलवाकर साइबर ठगों के बताए अनुसार उसके पते पर पासबुक और एटीएम डाक से पोस्ट कर दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि, आरोपित संदीप सिंह के खाते में 2023 से अब तक कुल 20 लाख 82 हजार रूपये का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया है। यह पैसा लाेगाें से ठगी कर कमाए गए है। इसके खिलाफ साइबर फ्रॉड के कुल 13 ऑनलाइन कंप्लेन रजिस्टर्ड है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में रामानुजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी की विशेष भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय