अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
अयोध्या, 10 जुलाई (हि.स.)। राम नगरी के हजारों मंदिरों में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनायी गयी। श्रद्धालुओं ने सुबह से सरयू में आस्था की डुबकी लगा कर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले नाथ को जल अर्पित किया। लगभग 2 लाख भक्तों ने अपने गुरु स्थ
अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा का पर्व


हनुमत निवास मंदिर


अयोध्या, 10 जुलाई (हि.स.)।

राम नगरी के हजारों मंदिरों में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनायी गयी। श्रद्धालुओं ने सुबह से सरयू में आस्था की डुबकी लगा कर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले नाथ को जल अर्पित किया। लगभग 2 लाख भक्तों ने अपने गुरु स्थानों में गुरुदेव का पूजन कर श्री राम जन्मभूमि में रामलला, हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला, मणि राम दास क्षावनी, दशरथ महल और कनक भवन, आदि मदिरों में दर्शन-पूजन किया। भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे।

हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही । रामनगरी के लगभग 10 हजार मंदिरों में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई गई । भक्तों ने रामलला, हनुमानगढ़ी और नागेश्वरनाथ आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

अयोध्या के हनुमानगढ़ी, मणिराम दास छावनी, दशरथ महल, श्रीरामवल्लभाकुंज,रंगमहल, लक्ष्मण किला,सियाराम किला, रामलला सदन, रामायणम आश्रम, मंगल भवन, नाका हनुमानगढ़ी, तुलसी दास छावनी, कोसलेश सदन, हनुमत निवास, गहोई मंदिर, जानकीघाट बड़ा स्थान, सनकादिक आश्रम, बड़ा भक्तमाल, तिवारी मंदिर, बड़ी छावनी, तुलसी दास जी की छावनी, उत्तर तोतिद्र मठ, अशर्फी भवन, दर्शन भवन, डाडिया मंदिर, राम वैदेही मंदिर, दंत धावन कुंड, दिगंबर अखाड़ा आदि 10 हजार मंदिरों में उत्सव की धूम रही।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय