Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन को सूचना मिली है कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नाम और उनकी प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं।
प्रशासन ने इसे सुनियोजित साइबर फ्रॉड का प्रयास बताते हुए कहा है कि नागरिक ऐसे किसी भी कॉल या संदेश के झांसे में न आएं। कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और न ही किसी के कहने पर पैसा ट्रांसफर करें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि किसी को ऐसे संदेश प्राप्त हों तो तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि ठगी की कोशिशों को रोका जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जागरूक और सतर्क रहकर स्वयं को सुरक्षित रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक