Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। असम पुलिस ने गुरुवार सुबह आठ अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेज दिया, जिनमें पांच बांग्लादेशी नागरिक और तीन रोहिंग्या शामिल हैं। यह कार्रवाई कछार और श्रीभूमि जिलों से की गई, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के राज्य में दाखिल हुए थे और अवैध रूप से रह रहे थे, जिससे स्थानीय जनसंख्या संरचना और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता था।
असम सरकार ने दोहराया कि असम की क्षेत्रीय अखंडता और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा, “अवैध घुसपैठियों को न तो असम में रहने दिया जाएगा और न ही वे राज्य की विशिष्ट पहचान को नुकसान पहुंचा सकेंगे।”
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने हाल के महीनों में सीमा निगरानी को और सख्त कर दिया है। अवैध रूप से रहने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें निष्कासित करने के प्रयासों में तेजी लाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश