Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 10 जुलाई(हि.स.)।
समाहरणालय स्थित परमान सभा कक्ष में एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की।
एसपी के साथ एएसपी रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना,यातायात डीएसपी दीवान इकराम,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ जिले के सभी थाना और ओपी के थानाध्यक्ष,सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
एसपी ने थानावार वादों के निबटारे का अवलोकन किया।साथ ही फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर थानावार समीक्षा के साथ पिछले घटित घटनाओं के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली।
एसपी ने लंबित मामलों के निबटारे को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए मामले की निबटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए।साथ ही दीवा गश्ती के साथ रात्रि गश्ती और बैंक सहित अन्य फाइनेंशियल संस्थाओं की जांच नियमित तौर पर करने का निर्देश दिया।एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस अधिकारियों को घटना के बाद अनुसन्धान में तकनीकी और फोरेंसिक साइंटिफिक लैब की मदद लेने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर