Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 10 जुलाई(हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन काे सात दिनों की रिमांड पर लिया है। दोनों से गिरोह की सक्रियता, नेटवर्क, विदेश से रूपयों के लेन-देन, अवैध संपत्तियां आदि के बारे में एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड पूछताछ कर रही है।
अमिताभ यश ने अभी तक के कार्रवाई के बारे में कहा कि जलालुद्दीन ने करीब पन्द्रह सौ हिंदुओं के धर्मांतरण की बात काे कबूल किया है। उत्तर प्रदेश के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक जलालुद्दीन ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था।धर्मांतरण कराकर छांगुर ने अवैध संपत्तियां खड़ी की है। अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया जारी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बीते पन्द्रह वर्षों से जलालुद्दीन धर्मांतरण के काम को कर रहा है। उसके गिरोह में कई सदस्य है। जिन्हें चिन्हित कर उनकी भी गिरफ्तारी की जा रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था ने कहा कि छांगुर बाबा के गिरोह को खाड़ी देशों से करीब सौ करोड़ रुपयों की विदेशी फंडिंग मिलने की जानकारी सामने आयी है। करीब 40 से अधिक बैंक खातों में यह धनराशि जमा करायी गई थी। छांगुर बाबा ने अभी तक चालीस से ज्यादा बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। धर्मांतरण के इतने बड़े मामले में विदेशी फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड से सम्पर्क किया है और एफआईआर की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र