हाथी का शव बरामद, वन विभाग जांच में जुटी
पश्चिम सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। टोंटो प्रखंड स्थित सिरिंगसिया गांव में एक हाथी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ ही दिन पहले सारंडा वन क्षेत्र में इलाज के दौरान एक नन्हे हाथी की मौत हुई थी और अब फिर से हाथी की मौत की घटना सामने आने से वन
मृत हाथी


पश्चिम सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)।

टोंटो प्रखंड स्थित सिरिंगसिया गांव में एक हाथी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ ही दिन पहले सारंडा वन क्षेत्र में इलाज के दौरान एक नन्हे हाथी की मौत हुई थी और अब फिर से हाथी की मौत की घटना सामने आने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने गांव के समीप एक मृत हाथी को देखा और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और विद्युत विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। हालांकि प्रारंभिक जांच में हाथी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जहां हाथी का शव मिला है, वहां से विभाग की कोई बिजली लाइन नहीं गुजरती है। उन्होंने करंट से मौत की संभावना को नकारते हुए कहा कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मृत्यु के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक