Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-भारतीय वॉलीबाल टीम 12 से 16 जुलाई तक थाईलैंड में भाग लेगी
प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के वॉलीबाल खिलाड़ी अब्दुल्ला का चयन अंडर 16 बालक वर्ग की अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए) प्रयागराज के महासचिव आर.पी. शुक्ला ने देते हुए बताया कि गंगापार के गाँव मंडौर का खिलाड़ी अब्दुल्ला का चयन अंडर-16 भारतीय वॉलीबाल टीम के राष्ट्रीय कैम्प के लिए बंगलुरु में किया गया था। अब वह 12 से 16 जुलाई तक थाईलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बालकों की अंडर-16 वॉलीबाल टीम में भारतीय वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।
उन्होंने बताया कि भारतीय वॉलीबाल टीम बुधवार को बैंगलोर एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए रवाना हो चुकी है। अब्दुल्ला का चयन होने पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन एच नाथ, प्रभात राय, आर.पी. शुक्ला आदि ने बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र