सर्पदंश से युवा किसान की हुई मौत
प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। बहरिया थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव में गुरुवार भोर में सर्पदंश से युवा किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गुरुव
प्रयागराज के बहरिया थाने की फोटो


प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। बहरिया थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव में गुरुवार भोर में सर्पदंश से युवा किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह बहरिया थाने को सूचना दी गई कि गोपालापुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय रामयश की सर्प डसने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार के लोगों ने बताया कि राजेंद्र कुमार तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। खेती के सहारे एक बेटी और पत्नी समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल