रुद्री रोड चौड़ीकरण को लेकर हुई बैठक, वार्डवासियों ने रखी अपनी बात
धमतरी, 10 जुलाई (हि.स.)। रुद्री रोड चौड़ीकरण को लेकर बुधवार शाम वार्डवासियों के साथ महापौर रामू रोहरा और पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में सार्थक चर्चा की गई। वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर महापौर ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। उन
बैठक में उपस्थित गोकुलरपुर वार्डवासी।


बैठक में उपस्थित महापाैर रामू रोहरा व अन्य।


धमतरी, 10 जुलाई (हि.स.)। रुद्री रोड चौड़ीकरण को लेकर बुधवार शाम वार्डवासियों के साथ महापौर रामू रोहरा और पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में सार्थक चर्चा की गई। वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर महापौर ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने वार्डवासियों पर निर्णय लेने छोड़ दिया है।

धमतरी शहर में तीन प्रमुख मार्गों का फोर लाइन चौड़ीकरण प्रस्तावित है। जिसमें सिहावा चौक से कोलियारी तक और रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक फोरलेन पास हो चुका है। इस बीच आंबेडकर चौक से रुद्री तक फोर लेन और रुद्री से गंगरेल तक टू लेन का भी प्रस्तावित है। इस संबंध में कुछ दिन पहले राजस्व नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा नाप जोख की गई थी। इसमें सड़क के मध्य से दोनों और 40-40 फीट नापा गया है, जिससे वार्डवासी दहशत में है। यदि 40 फीट के हिसाब से सड़क बनाया जाता है तो सभी का रोजगार छिन जाएगा और रहने के लिए मकान भी नहीं बचेगा।

इसी संबंध में बुधवार शाम लक्ष्मी निवास चौक रेस्टोरेंट में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। जिसमें महापौर रामू रोहरा, महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद ईश्वर सोनकर और गोकुलपुर वार्ड के पार्षद गजेंद्र कंवर मौजूद थे। वार्डवासियों ने कहा कि कुछ ऐसा हल निकाला जाए जिससे बिना तोड़फोड़ के चौड़ीकरण भी हो जाए और लोगों का रोजगार बना रहे। सभी ने अपने-अपने विचार रखे। यदि 40 फीट का सड़क निर्माण किया जाता है तो सब लोगों का सब कुछ तबाह हो जाएगा। किसी का तो रहने के लिए घर भी नहीं बचेगा। प्रस्तावित सड़क में अंबेडकर चौक से रुद्री तक फोरलेन और रुद्री से गंगरेल तक टू लेन प्रस्तावित है।

लोगों ने कहा कि रुद्री से गंगरेल तक टू लेन प्रस्तावित है तो उसे ही पूरा टू लेन ही रखा जाए ताकि किसी का घर भी नहीं टूटेगा और चौड़ीकरण भी हो जाएगा। बैठक में बाबूलाल यदु,विजय पुरी गोस्वामी, डॉ भूपेंद्र साहू, भीखम लाल साहू, बीके वाही,राम कुंवर साहू, राजा भोजवानी, गणेशुराम साहू, गीता साहू, पलक साहू, दीक्षा साहू, देव श्री साहू, भारती साहू, किशोर वाही,आशीष भट्ट, बसंती यादव,स्नेह वाही,ललित नारायण साहू, उत्तम कुमार साहू, भीष्म नारायण साहू ,महेश श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, अजय मीनपाल,सुरेंद्र साहू, श्याम कार्तिक साहू, सुरेश कुमार साहू, आकृति वाही,पारस साहू, राजकुमार साहू, दीपक दुबे,हेमंत यादव, अधिवक्ता उत्तम साहू, कैलाश सोनकर, मोनिका साहू, चंद्रहास साहू, उपेंद्र साहू,एकल शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा