तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने स्कूल बस को पीछे से मारी टक्कर, बारह बच्चे हुए घायल
कोंडागांव, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत पासंगी पेट्रोल पंप के पास आज गुरूवार सुबह 10 बजे शिशु मंदिर फरसगांव की स्कुल बस को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 21-जे- 3674 ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दाैरान सरस्वती शिशु मंद
बोलेरो वाहन ने स्कुल बस को पीछे से मारी टक्कर


कोंडागांव, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत पासंगी पेट्रोल पंप के पास आज गुरूवार सुबह 10 बजे शिशु मंदिर फरसगांव की स्कुल बस को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 21-जे- 3674 ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दाैरान सरस्वती शिशु मंदिर की बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे। इस टक्कर से बस के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, वहीं बस में सवार 20 में से 12 बच्चे घायल हुए है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बच्चों के परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे