दमोह : 55 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
दमोह, 10 जुलाई (हि.स.)। अवैध गांजे की खेप सहित पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिले के कुम्हारी पुलिस थाना द्वारा सगौनी रेल्वे स्टेशन समीप अंडर ब्रिज के पास पुलिस ने कार्यवाई करते हुये गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । अ
दमोह-55 किलो गांजा जप्त आरोपी गिरफतार दमोह पुलिस की कार्यवाई


दमोह-55 किलो गांजा जप्त आरोपी गिरफतार दमोह पुलिस की कार्यवाई


दमोह, 10 जुलाई (हि.स.)। अवैध गांजे की खेप सहित पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिले के कुम्हारी पुलिस थाना द्वारा सगौनी रेल्वे स्टेशन समीप अंडर ब्रिज के पास पुलिस ने कार्यवाई करते हुये गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे पुलिस के अभियान में यह बडी कामयाबी है। उन्होने बताया कि 55 किलो 590 ग्राम गांजा जब्‍त्त किया गया है जिसका बाजार में ग्यारह लाख रूपये मूल्य बताया जा रहा है। लगातार सूचना मिल रही थी कि उडीसा से कटनी गांजा लाया जाता है और आस पास के क्षेत्र में विक्रय के लिये भेजा जाता है। हमने अपने सूत्रों को सर्तक किया और सूचना को आगे बढाया। साईबर सेल की टीम ने लगातार मेहनत की और थाना प्रभारी कुम्हारी बृजेश पांडे के नेतृत्व में उक्त कार्यवाई की गयी। जिसमें गांजा के साथ चंदन धल पिता गौकल धल 36 बर्ष ग्राम जुजुमुरा सम्मबलपुर उडीसा को गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव