Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 10 जुलाई (हि.स.)। 15वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 अपने क्वार्टर फाइनल चरण के नजदीक पहुंच चुकी है। आज डिविजन 'ए' के मुकाबलों में हॉकी मिजोरम और हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार ने शानदार जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया।
पहले मुकाबले में हॉकी मिजोरम ने दिल्ली को 4-0 से मात दी। कप्तान वानलालरिन्हलुई (13’, 34’) ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए दो गोल दागे। ललरेमरूटी एस्थर (17’) और ललदिनपुई (51’) ने भी एक-एक गोल कर टीम को मज़बूत बढ़त दिलाई। इस जीत के साथ हॉकी मिजोरम पूल ‘डी’ में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं दूसरे मुकाबले में हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार ने दिल्ली पर 6-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। पुष्पांजलि कुमारी (2’, 35’, 58’) ने शानदार हैट्रिक लगाई। कप्तान सिद्घि कुमारी (31’, 60’) ने दो गोल किए, जबकि विनायक सिद्घि (57’) ने भी एक गोल कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। इस जीत के साथ बिहार पूल ‘डी’ में दूसरे स्थान पर है और क्वार्टर फाइनल की दौड़ में मज़बूती से बनी हुई है।
दोनों टीमों के प्रदर्शन ने न केवल प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के कौशल और उत्साह की भी झलक पेश की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय