Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा, 10 जुलाई (हि.स.)। कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित हनुवंतखेड़ा इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 10 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतका वंशिका सुमन, गणेश नगर की रहने वाली थी और इन दिनों अपने नाना के घर हनुवंतखेड़ा आई हुई थी।
हैड कांस्टेबल रामकिशन ने बताया कि एमबीएस पुलिस चौकी से सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। बच्ची का पोस्टमॉर्टम एमबीएस हॉस्पिटल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वंशिका के मामा रामगोपाल सुमन ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे कमरे के एक कोने में सांप दिखाई दिया। उन्होंने जब शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य जाग गए और सांप कमरे से बाहर निकल गया। आशंका है कि उसी दौरान सांप ने वंशिका को सोते समय डस लिया था।
सुबह चाय पीते समय वंशिका अचानक कांपने लगी, फिर उसे उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई। परिजन तुरंत उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जेके लोन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वंशिका के पिता धनराज सुमन भामाशाह मंडी में कार्यरत हैं। उनके तीन बेटियां हैं। परिवार में सात महीने पहले उनके सबसे छोटे बेटे की बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर