लघु फिल्म प्रतियोगिता में मुरादाबाद की बरखा चौजर बनीं अव्वल
मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता 2025 का परिणाम मंगलवार घाेषित किया गया। बुद्धि विहार स्थित न्यास के प्रधान कार्यालय पर निर्णायक मण्डल ने विजे
लघु फिल्म प्रतियोगिता में मुरादाबाद की बरखा चौजर बनीं अव्वल


मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता 2025 का परिणाम मंगलवार घाेषित किया गया। बुद्धि विहार स्थित न्यास के प्रधान कार्यालय पर निर्णायक मण्डल ने विजेता प्रतिभागियाें के नाम का एलान किया। परिणाम में मुरादाबाद निवासी बरखा चौजर को प्रथम स्थान और आकांक्षा जैन द्वितीय रहीं। वहीं पुणे महाराष्ट्र के तनुश दौंडकर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

न्यास सचिव नमन जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में इतनी सुंदर, सृजनात्मक और भावपूर्ण वीडियो प्रविष्टियां प्राप्त हुईं कि निर्णायक मण्डल ने केवल तीन नहीं, बल्कि दो अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी देने का निर्णय लिया। यह पुरस्कार प्रियांक राज अग्रवाल (संभल) एवं प्रियंका श्रीवास्तव (नैनीताल, उत्तराखंड) को प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में मुरादाबाद मण्डल के मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी एवं उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किए।

इस अवसर पर मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, जनसहभागिता से ही सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं समाज में चेतना लाने का सशक्त माध्यम बनती हैं।

कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने कहा कि युवा पीढ़ी की पर्यावरण के प्रति संवेदनशील सोच को जब अभिव्यक्ति का मंच मिलता है, तो उसका प्रभाव स्थायी होता है।

डॉ. विशेष गुप्ता ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि बालकों और युवाओं में पर्यावरणीय विषयों पर सोच विकसित करने के ऐसे प्रयास उन्हें जागरूक नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। न्यास के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार जैन ने निर्णायकों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर न्यास के सचिव नमन जैन, विधिक सलाहकार अमन जैन, संयोजक संभव जैन, अलका जैन, प्रिया जैन, राशि जैन, विकास गर्ग आदि उपस्थित रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल