युगानुकूल शिक्षा ही राजर्षि टंडन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : प्रोफेसर सत्यकाम
-राजर्षि की पुण्यतिथि पर मुक्त विश्वविद्यालय में स्मृति सभा प्रयागराज, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलप
सम्बोधित करते कुलपति


-राजर्षि की पुण्यतिथि पर मुक्त विश्वविद्यालय में स्मृति सभा

प्रयागराज, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि हम छात्रों को युगानुकूल शिक्षा दे पाएं तो यही राजर्षि टंडन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कुलपति ने कहा कि राजर्षि टंडन सादगी की प्रतिमूर्ति थे। वह मानवता के पुजारी तथा भारत माता के अनन्य उपासक थे। आज हम सबको राजर्षि टंडन के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। हमें गर्व है कि हमारा मुक्त विवि राजर्षि टंडन जैसे महापुरुष के नाम से जुड़कर ख्याति प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस विश्वविद्यालय को एक मानक विश्वविद्यालय बनाना है, जिसके लिए सभी शिक्षकों को अब इलेक्ट्रॉनिक मोड में पाठ्य सामग्री निर्मित करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि यह डिजिटल क्रांति का युग है। वीडियो लेक्चर तैयार कर अधिक से अधिक छात्रों तक विश्वविद्यालय अपनी पहुंच बना सकता है। इसलिए हमें युग के अनुसार शिक्षा देने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने राजर्षि टंडन के प्रति नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत एवं विषय वस्तु संयोजक प्रोफेसर एस कुमार, निदेशक, समाज विज्ञान विद्या शाखा ने प्रस्तुत की। संचालन डॉ. सोहनी देवी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के स्टालिन, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर श्रुति, प्रोफेसर जे पी यादव, प्रोफेसर मीरा पाल, प्रोफेसर संजय सिंह, डॉ. योगेश कुमार यादव एवं डॉ. मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र