Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाए : डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना
लखनऊ, 01 जुलाई (हि.स.)। वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान, जलवायु परिवर्तन, उ0प्र0 डॉ अरूण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कुकरैल पिकनिक स्पॉट वन क्षेत्र में त्रिवेणी वन (पीपल, बरगद एवं नीम) का रोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम में वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्कूली बच्चों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं सहित आम-जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान, जलवायु परिवर्तन डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने योगा प्वाइंट एवं ओपेन जिम का अनावरण किया जो कुकरैल पिकनिक स्पॉट क्षेत्र में आने वाले सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इसी उपलक्ष्य में मंत्री द्वारा उपस्थित जन-मानस से एक-एक पौधा लगाने के लिए आग्रह किया गया एवं पौधों को बचाने का प्रयास एवं सुरक्षा करने हेतु संकल्प लेने की अपील की गई। मंत्री ने वन महोत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों को सहजन का पौध वितरित किया गया। वन महोत्सव, 2025 के अवसर पर अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा सन्तान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान, 2025 के अंतर्गत जीवन समृद्धि एवं विकास का प्रतीक एक सागौन का पौधा नवजात शिशु के पिता एवं उनके परिवार को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन