Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 1 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर कोठार ओवर ब्रिज के पास हाईवा और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार पर सवार 60 वर्षीया महिला शालू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार पर सवार अनुज करमाली और रामदेव लोहरा को भी गंभीर चोटे आई हैं। कार पर सवार सभी लोग रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा गांव के ही रहने वाले थे। व अपने घर से निकलकर रजरप्पा की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा जेएच 02 एडब्ल्यू 2789 ने उनकी अल्टो कार जेएच 24 जे 7024 को जोरदार टक्कर मार दी।
इस मामले में हाईवे के चालक के खिलाफ मंगलवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश