दुर्बल आय वर्ग के 27 विद्यार्थियों की शिक्षा का भार उठाएगी सुप्रयास संस्था
हरिद्वार, 1 जुलाई (हि.स.)। दुर्बल आय वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा में संबल देने वाली संस्था सुप्रयास कल्याण समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए 27 आर्थिक रूप से अशक्त छात्रों का चयन कर उनके वार्षिक शिक्षण व्यय वहन करने का उत्तरदायित्व लिया है। हरि
सुप्रयास संस्था का कार्यक्रम


हरिद्वार, 1 जुलाई (हि.स.)। दुर्बल आय वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा में संबल देने वाली संस्था सुप्रयास कल्याण समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए 27 आर्थिक रूप से अशक्त छात्रों का चयन कर उनके वार्षिक शिक्षण व्यय वहन करने का उत्तरदायित्व लिया है। हरिद्वार में आयोजित छात्र चयन एवं सम्मान समारोह में समिति द्वारा शिक्षा सामग्री भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर चयनित किये गए 27 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई। चयनित विद्यार्थियों को संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी तथा महामंत्री डॉ.सत्य नारायण शर्मा ने बधाई दी।

एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने सुप्रयास संस्था के माध्यम से इंटरमीडिएट उतीर्ण छात्रों की बी.ए. व एम.ए. की शिक्षा फीस वहन करने का उत्तरदायित्व लिया। डॉ. इला शर्मा ने छात्रों के दन्तरोग चिकित्सा का उत्तरदायित्व लिया। डॉ. मनीषा दीक्षित ने इन छात्रों के स्वास्थ्य सम्बन्धी निःशुल्क परामर्श वहन करने की जिम्मेदारी ली।

समारोह में विविध परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर कु.वैष्णवी अग्रवाल, कु.शानवी गिरी, कु. ईशिका धीमान, कु.एकता कोरी, कु.रेहा बाली, कु.छवि. किशोरी लाल, सौरभ पाण्डेय, कु.दीक्षा मेहरोत्रा, आशु, अभिषेक सिंह , चिरंजीव पपनोई , एवं सी. ए. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले संस्था के कोषाध्यक्ष जी के पुत्र शाश्वत मित्तल को सम्मानित किया गया।

ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ मनीषा दीक्षित,दन्त रोग विशेषज्ञा डॉ. इला शर्मा चावला एवं देव संपद संस्कृत महाविद्यालय स्वर्गाश्रम ऋषिकेश के प्राचार्य डॉ संजीव शास्त्री ,रत्नमणि डोभाल आदि उपस्थित रहे।

----

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला