Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 01 जुलाई (हि.स.)। जिले में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, दुर्गाकुंड से किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता कर्मियों की सहभागिता रही।
सीएमओ डॉ. चौधरी ने कहा कि यह अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जनअनुष्ठान है, जिसका उद्देश्य आमजन को संक्रामक बीमारियों से बचाना है। जागरूकता ही रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। थोड़ी सी सतर्कता न केवल व्यक्ति विशेष बल्कि पूरे परिवार और समाज को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। स्वच्छता का सीधा प्रभाव संचारी रोगों की रोकथाम पर पड़ता है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी ने बताया कि इस अभियान में कई विभागों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग लापरवाही का परिणाम होते हैं। साफ पानी पीना, घर के आसपास जल जमाव न होने देना जैसी छोटी-छोटी सावधानियां भी बड़े खतरों से बचा सकती हैं।
एसीएमओ (वेक्टर जनित रोग) डॉ. अमित सिंह ने बताया कि यह विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर बुखार, टीबी, फाइलेरिया आदि लक्षणों वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्र करेगी। लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सरकारी एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। लक्षणों की जानकारी एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजी जाएगी, ताकि संपूर्ण जिले में रोग की स्थिति का आकलन किया जा सके। इसके साथ ही, 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक घर जाकर संभावित रोगियों की जानकारी एकत्र करेगी।
जागरूकता रैली में डीएमओ शरद चंद्र पांडेय, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि आर.सी. प्रदीप विश्वकर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी