Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- भारतीय युद्धपोत आईएनएस तबर पर छह सदस्यीय दल को तैनात किया गया
नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में पलाऊ देश के टैंकर जहाज में लगी आग को बुझा कर चालक दल के 14 भारतीय सदस्यों की जान बचाई है। इस जहाज के इंजन कक्ष में यूएई के फुजैराह से लगभग 80 समुद्री मील पूर्व में परिचालन करते समय भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के बाद निरंतर सहायता के लिए भारतीय युद्धपोत आईएनएस तबर पर अग्निशमन उपकरणों के साथ छह सदस्यीय अग्निशमन और क्षति नियंत्रण दल को तैनात किया गया है।
प्रशांत महासागर में एक द्वीप राष्ट्र पलाऊ ध्वजांकित टैंकर एमटी यी चेंग 6 उत्तरी अरब सागर से होते हुए अपने देश को वापस जा रहा था। यूएई के फुजैराह से लगभग 80 समुद्री मील पूर्व में परिचालन करते समय जहाज के इंजन कक्ष में भीषण आग लग गई। इस पर जहाज पर तैनात चालक दल के 14 भारतीय सदस्यों ने 29 जून को आग लगने की सूचना भारतीय नौसेना को दी। मिशन आधारित तैनाती पर तैनात आईएनएस तबर को भी एमटी यी चेंग 6 से एक मेडे संकट कॉल प्राप्त हुआ। इस पर भारतीय नौसेना ने नाविक सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए उच्च जोखिम वाला अग्निशमन और बचाव अभियान चलाया।
इस बीच तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए आईएनएस तबर सहायता प्रदान करने के लिए अधिकतम गति से अरब सागर में बढ़ा। संकटग्रस्त जहाज के आसपास पहुंचने पर जहाज से संचार स्थापित करके अग्निशमन अभियान शुरू किया। चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जहाज की नावों का उपयोग करके चालक दल के सात सदस्यों को तुरंत आईएनएस तबर में ले जाया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली और सभी चालक दल की जांच तबर की मेडिकल टीम ने की। मास्टर सहित शेष चालक दल के सदस्य आग पर काबू पाने में सहायता के लिए जहाज पर ही रहे। आईएनएस तबर ने अग्निशमन उपकरणों के साथ छह सदस्यीय अग्निशमन और क्षति नियंत्रण दल को तैनात किया।
भारतीय नौसेना कर्मियों और जहाज के चालक दल के प्रारंभिक अग्निशमन प्रयासों के चलते आग की तीव्रता में काफी कमी आई और धुआं इंजन कक्ष तक ही सीमित रहा। भारतीय नौसेना के 5 अधिकारियों और 8 नाविकों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया और चालक दल के 14 भारतीय सदस्यों की जान बचाई जा सकी। भारतीय नौसेना की अग्निशमन टीम और चालक दल के सदस्यों के निरंतर प्रयासों से आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है। लगातार तापमान की जांच और निगरानी की जा रही है। निरंतर सहायता के लिए आईएनएस तबर स्टेशन पर छह सदस्यीय अग्निशमन और क्षति नियंत्रण दल को तैनात किया गया है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम