प्लाई फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग
पूर्वी चंपारण,01 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बरकुरवा स्थित एक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के गोदाम में मंगलवार की अहले सुबह भीषण आग लग गईं।आगलगी की घटना में गोदाम में रखे जलावन सहित प्लाई बनाने वाले केमिकल में आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना क
आग बुझाते अग्निशमन कर्मी


पूर्वी चंपारण,01 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बरकुरवा स्थित एक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के गोदाम में मंगलवार की अहले सुबह भीषण आग लग गईं।आगलगी की घटना में गोदाम में रखे जलावन सहित प्लाई बनाने वाले केमिकल में आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कोटवा 112 की टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड पीपराकोठी को सूचना दी गई।जिसके कुछ देर बाद जिला से दो बड़ी एवं दो छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।

आग बुझाने के लिए आए अग्निशामक दल के कर्मियों ने बताया कि इस घटना में आग पर काबू पाने में लगभग में 4 घंटे लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उक्त घटना में लगभग दो लाख की सामानों के क्षति होने का आवेदन अग्निशामक विभाग को दिया गया है। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

112 टीम के रुभाष कुमार ने बताया की 3 बजकर 12 मिनट के करीब आगलगी होने का कॉल आया। उसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया।जिसपर पीपराकोठी एवं जिला से अग्निशामक की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशामक टीम में जयराम मंडल,रोहित कुमार,रणधीर कुमार,रमेश कुमार, दीपनारायण कुमार,नवनीत कुमार एवं रविशंकर कुमार शामिल थे।इसकी सूचना अंचल को दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार