स्कूल चलो अभियान की गूंज, डीएम ने बच्चों को दिया पढ़ाई का संकल्प
— पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में नामांकन, किताबें और चॉकलेट पाकर बच्चों के खिले चेहरे मीरजापुर, 1 जुलाई (हि.स.)। हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा, इसी सोच के साथ मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के बाद खुले पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कछवां में स्कूल चलो अभियान
कछवा कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 1 और दो के छात्रों का नामांकन करती डीएम प्रियंका निरंजन।


— पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में नामांकन, किताबें और चॉकलेट पाकर बच्चों के खिले चेहरे

मीरजापुर, 1 जुलाई (हि.स.)। हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा, इसी सोच के साथ मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के बाद खुले पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कछवां में स्कूल चलो अभियान की जोरदार शुरुआत हुई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने खुद मौके पर पहुंचकर न सिर्फ बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया, बल्कि दो बच्चों का स्वयं नामांकन कर उन्हें किताबें, स्टेशनरी और चॉकलेट देकर मुस्कान भी बांटी।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर बच्चा स्कूल पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य बदलेगा और समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने विद्यालय परिसर से स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे पूरे उत्साह के साथ नारे लगाते हुए नगर पंचायत कछवां के विभिन्न वार्डों में घूमे और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय ने रैली के संचालन में व्यवस्था सुनिश्चित की। बच्चों की सुरक्षा और रैली की सुगमता में थानाध्यक्ष कछवां व उनकी टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार राय ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से जिलाधिकारी का अभिनंदन किया।

बच्चे बोले–पढ़ाई करेंगे, कुछ बनकर दिखाएंगे

नामांकन के बाद जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत भी की। जब एक छात्र से पूछा गया कि पढ़ाई करके क्या बनना चाहते हो, तो मासूमियत से जवाब आया– पुलिस। इस पर जिलाधिकारी ने मुस्कुराते हुए पीठ थपथपाई और कहा कि पुलिस नहीं, एसपी बनो! इस संवाद ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा