मुख्य सचिव से मिला मारवाड़ी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल
रांची, 1 जुलाई (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी से झारखंड प्रवास के दौरान मंगलवार को शिष्टाचार भेंट की। बताया गया कि मुलाकात का उद्देश्य मंच की ओर से दिल्ली में निर्माणाधीन युवा भवन की प्रगति की जानकारी
मुलाकात के दौरान मारवाड़ी सदस्य


रांची, 1 जुलाई (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी से झारखंड प्रवास के दौरान मंगलवार को शिष्टाचार भेंट की।

बताया गया कि मुलाकात का उद्देश्य मंच की ओर से दिल्ली में निर्माणाधीन युवा भवन की प्रगति की जानकारी देना। तथा संगठन की जनहितकारी गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर संवाद स्थापित करना था।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने बताया की पारसनाथ प्रवास के दौरान झारखंड प्रांतीय की अगुवाई में मुलाकात कर राज्यहित में बातों को रखा गया है।

अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य सचिव को मंच की राष्ट्रव्यापी सामाजिक, रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी और युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवा भवन के निर्माण से जुड़ी योजनाओं और प्रांतीय स्तर की भावी पहलों को साझा किया।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मंच की सामाजिक सेवा में सक्रियता की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। राज्य हित में मंच की भूमिका को उपयोगी बताते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव से मुलाकात करने के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव मोहित नाहटा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया और प्रांतीय टीम से श्वेता जालान, श्वेता भाला, विकास झाझरिया, विकास अग्रवाल, अमित शर्मा, रोज़ी खंडेलवाल एवं चाईबासा से चंदा अग्रवाल मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar