Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। जिले के ओसियां क्षेत्र से गुजरने वाली भारत माला रोड पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में से अवैध शराब के सात सौ कार्टन बरामद हुए हैं। शातिर तस्करपुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर विभिन्न ब्रांड की शराब तस्करी कर रहे थे। ओसियां के निकटवर्ती सिरमंडी पुलिया के पास आबकारी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी निरोधक दल (जोधपुर संभाग) के उपायुक्त अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से गुजरात की ओर चंडीगढ़ निर्मित शराब से भरा एक ट्रक जा रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर उपायुक्त के साथ आबकारी अधिकारी हुकम सिंह सोढा की अगुवाई में संयुक्त टीम ने भारत माला रोड पर सिरमंडी पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान चिन्हित ट्रक को रुकवाकर जब तलाशी ली गई, तो उसमें पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर अवैध शराब के कार्टन रखे हुए पाए गए। ओसियां आबकारी थानाधिकारी घीसाराम चौधरी ने ट्रक चालक बायतु निवासी मूलाराम जाट को मौके से गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश