पंद्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी के 2 आराेपित गिरफ्तार
कांकेर, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले में कृषि विभाग के 2 कर्मचारियों ने टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है । उप-संचालक राजू सोनी और उनके साथी लोकांश सोनी ने जनवरी 2024 में व्यापारी प्रदीप साहू से यह रकम ली थी । दोनों आरोपित
धोखाधड़ी के 2 आराेपित गिरफ्तार


कांकेर, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले में कृषि विभाग के 2 कर्मचारियों ने टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है । उप-संचालक राजू सोनी और उनके साथी लोकांश सोनी ने जनवरी 2024 में व्यापारी प्रदीप साहू से यह रकम ली थी । दोनों आरोपितों ने कृषि विभाग में वाटर शेड परियोजना, डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रक्चर, चेक डेम और अंडरग्राउंड डाइक ड्राफ्ट स्पिल-वे के टेंडर दिलाने का वादा किया था । उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में अधिक पैसे लगने का हवाला देकर व्यापारी से 15 लाख रुपये ले लिए ।

प्रार्थी प्रदीप साहू की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपितों से उनकी पहचान बोरवेल्स और मशीनरी के काम के दौरान हुई थी । आरोपितों ने उन्हें बड़े काम दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन न तो टेंडर दिला पाए और न ही पैसे लौटाए। परेशान होकर व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई उपरांत आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि उप संचालक कृषि कार्यालय कांकेर में काम करने वाले राजु सोनी निवासी माहुरबंदपारा कांकेर से प्रार्थी प्रदीप साहू का जान पहचान हुआ था। राजु सोनी द्वारा प्रार्थी को विभाग में वाटर शेड परियोजना (डब्लू डी.सी) डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रकचर, अडरगाउण्ड डाईक ड्राफट स्पिलवे, चेक डेम काम करने के लिये करोड़ो रुपये का टेन्डर निकलने का झांसा दिया गया। आरोपितों द्वारा रायपुर में कृषि विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ सबंध का हवाला देते टेन्डर दिलवाने के एवज में 15 लाख रुपये ले लिया। इस मामले में दो आरोपी उप-संचालक राजू सोनी और उनके साथी लोकांश सोनी को गिरफ्तार किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे