जोधपुर से गोरखपुर के मध्य चलेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलाएगा छह और समर स्पेशल ट्रेनें


मुरादाबाद, 09 जून (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में ट्रेनों के माध्यम से गंतव्य स्थान की यात्रा करने जा रहे यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे जोधपुर से गोरखपुर के मध्य एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन संख्या जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक समर स्पेशल (04829-04830) के रूप में चलेगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल (04829) 12 जून से 26 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुल तीन फेरे लगाएगी। वहीं, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक समर स्पेशल (04830) 13 जून से 27 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी,यह ट्रेन भी कुल तीन फेरे लगाएगी।

सीनियर डीसीएम के अनुसार इन ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच होंगे, जिससे यात्रियों को सभी वर्गों में यात्रा की सुविधा मिलेगी। ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर भी किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल