Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया
हरदोई, 09 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक मिथिलेश ने कहा कि हिंदू साम्राज्य दिवस संघ के वार्षिक 6 प्रमुख उत्सवों में एक है। हिंदू साम्राज्य दिवस के दिन ही छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था और उन्होंने हिंदू साम्राज्य दिवस की स्थापना की थी। नगर संघचालक ने शिवाजी के जीवन की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बार बाल शिवाजी की माता जीजाबाई मंदिर में पूजा करने जा रही थी, उसी समय कुछ मुस्लिम आक्रांताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पूजा न कर पर पाने से दुखी उनकी माता जी व पिता जी कुछ न कह सके। इससे दुखी होकर उन्होंने अपने पुत्र शिवाजी द्वारा एक ऐसे साम्राज्य की स्थापना का संकल्प लिया जहाँ हिन्दुओं के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो सके. वीरता और राष्ट्रभक्ति के गुण शिवाजी में बचपन से ही थे पर उनकी माँ जीजाबाई ने इन गुणों को और भी संवारा। वे बाल शिवाजी को रामायण, महाभारत सहित पुराणों आदि की कहानियां सुनाती जिससे शिवाजी में वीरता, राष्ट्रप्रेम और धर्मपरायणता के गुण और भी पुष्ट हुए। जीजाबाई की शिक्षा का उन पर ऐसा असर पड़ा कि मात्र 16 साल कि अवस्था में ही उन्होंने अपनी सेना का गठन करके पुणे का तोरल नाम का दुर्ग जीत लिया। जल्दी ही उन्होंने अपनी विशिष्ट छापामार युद्धनीति से कई दुर्गों पर विजय प्राप्त कर ली।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम छत्रपति शिवाजी महाराज के कालखंड को देखेंगे तो पाएंगे कि यह विजय केवल शिवाजी महाराज की विजय नहीं थी। अपितु हिंदू अस्मिता के लिये संघर्ष करने वालों की विजय थी। शिवाजी के प्रयत्नों से तात्कालिक हिंदू समाज के मन में विश्वास के भाव का निर्माण हुआ। समाज को आभास हुआ कि पुनः इस राष्ट्र को सांस्कृतिक रूप से सम्पन्न बनाते हुए सर्वांगीण उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं। छत्रपति शिवाती महाराज अपितु संपूर्ण भारत के जन- जन के नायक बन गये। वह ऐसे महान शासक थे जो देश की वास्तविक चेतना का प्रतिनिधित्व करते थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर कार्यवाह राजवर्धन, विभाग संघचालक शिवस्वरूप, जिला महाविद्यालयन प्रमुख विनय प्रताप सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना