Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 9 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिसकर्मियों की एक टीम नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई। इस आईईडी ब्लास्ट में सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिर पून्जे (42) बलिदान हो गए।
सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सोमवार को बताया गया कि कोंटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिर पून्जे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच हेतु पैदल गश्त पर थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार सुबह कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर एवं कोंटा थाना प्रभारी सोनल गवला घायल हो गए। सभी को कोंटा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान एएसपी आकाश राव ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर और सोनल गवला फिलहाल खतरे से बाहर हैं। कार्यालय की ओर से आगे बताया गया कि एएसपी के पार्थिव शरीर को रायपुर लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय, समस्त नागरिक एवं पुलिस परिवार इस शोक की घड़ी में बलिदानी आकाश राव गिर पून्जे के परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। उनका बलिदान हमारी इस प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करेगा कि हम भाकपा (माओवादी) जैसे क्रूर एवं षड्यंत्रकारी संगठन का समूल नाश करें।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ''सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिर पुंजे के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह अत्यंत ही दुखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। इस कायरतापूर्ण हमले में कुछ अन्य अधिकारी व जवानों के भी घायल होने की खबर है। अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिए हैं।''
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और उसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी से बौखला कर नक्सली इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा। वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जायेगा।''
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा