सीएसजेएमयू में 2025-26 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 49 विषयों में जारी की गई 712 सीटें : कुलपति
विश्वविद्यालय का प्रतिकात्मक फोटो


कानपुर, 09 जून (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस वर्ष कुल 712 सीटें 49 विषयों में जारी की गई हैं। यह जानकारी सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।

कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि जिनमें से कुछ विश्वविद्यालय परिसर की सीटें हैं साथ ही कुछ संबद्ध महाविद्यालयों की है। मेडिकल लबोंरेटरी टेक्नोलॉजी (एमएलटी) एवं फार्मेसी विषयों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। शेष सभी विषयों में प्रवेश के लिए सीएसआईआर-नेट, यूजीसी-नेट (जेआरएफ ), गेट, आईसीएआर, आईसीएमआर जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जाएगी। अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू को 100 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा, जिससे शोध-उन्मुख छात्रों का चयन किया जा सके। सत्र 2025-2026 से विश्वविद्यालय इंडस्ट्री-अकादमिया एडमिशन मॉडल की शुरुआत कर रहा है, जो औद्योगिक एवं अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देगा। यह प्रयास विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ एवं क्यूएस रैंकिंग्स को भी मजबूती प्रदान करेगा। प्रवेश यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन नौ जून 2025 से आरंभ होगा।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य शोध के क्षेत्र में गंभीर, प्रतिबद्ध एवं नवाचारोन्मुख विद्यार्थियों को अवसर देना है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शोध, प्रकाशनों और वैश्विक पहचान को बल मिल सके। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.csjmu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

पीएचडी प्रवेश 2025-26 से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, आवेदक ईमेल आईडी phdinfo@csjmu.ac.in या अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, अकादमिक केंद्र, सीएसजेएमयू कानपुर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद