Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 07 जून (हि.स.)। गर्मी से राहत पाने के लिए दोस्तों संग अहरौरा बांध में नहाने गया बालक गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव स्थित हरिजन बस्ती निवासी अभिषेक कुमार (12) अपने दो दोस्तों के साथ सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। तीनों अहरौरा बांध पहुंचे और पानी में उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे।
सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि घटना के समय मृतक के माता-पिता एक शादी समारोह में गए थे। वह घर पर अकेला था। दोस्तों के कहने पर वह करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित अहरौरा बांध नहाने चला गया था। उसकी पानी में डूबने से माैत हाे गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा