Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अयोध्या, 6 जून (हि.स.)। सुप्रसिद्ध पीठ श्रीरामकृष्ण मंदिर रामकाेट, अयोध्याधाम के पूर्वाचार्य महंत रामबचन दास महाराज काे पुण्यतिथि पर संत-महंतों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। पुण्यतिथि पर मठ प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। सभा में रामनगरी के संत-महंतों ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। संताें ने पूर्वाचार्य काे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संत-महंत, भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में श्रीरामकृष्ण मंदिर के वर्तमान पीठाधिपति महामंडलेश्वर श्रीमहंत गणेशानंद दास महाराज एवं रामायणी शीतल दीदी द्वारा आए हुए संत-महंत, विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार कर भेंट, विदाई दिया गया।
श्रीरामकृष्ण मंदिर पीठाधीश्वर श्रीमहंत गणेशानंद दास महाराज ने कहा कि मठ में गुरुदेव का पुण्यतिथि महाेत्सव निष्ठापूर्वक मनाया गया। पुण्यतिथि पर अयाेध्यानगरी के सभी विशिष्ट संत-महंत, धर्माचार्य सम्मिलित हुए। जिन्हाेंने महाराज श्री काे नमन करते हुए श्रद्धापूर्वक याद किया। गुरुदेव भजनानंदी संत हाेने के साथ-साथ गाै एवं संत सेवी रहे। उन्होंने अयोध्या धाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना करवाकर उसका कार्यभार संभाला। आश्रम का सर्वांगीण विकास किया। आजीवन मठ उत्तराेत्तर समृद्धि में लगे रहे। जहां वर्तमान में गाै, संत, विद्यार्थी, अतिथि सेवा सुचार रूप से चल रही है। सभी उत्सव, समैया, त्याेहार आदि परंपरागत रूप से मनाया जा रहा। पूरे भारतवर्ष में मंदिर से जुड़े कराेड़ाें शिष्य-अनुयायी, परिकर हैं। जाे समय-समय पर मठ के परंपरागत उत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनते हैं। पुण्यतिथि पर हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, निर्वाणी अनी के महासचिव नागा नंदराम दास, श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास, सरयूकुंज पीठाधिपति महंत राममिलन शरण, महंत गाेविंद दास, महंत रामानुज शरण, महंत उद्धव शरण, महंत महेश दास, महंत वीरेंद्र दास, महंत हरिभजन दास, महंत श्यामसुंदर दास, महंत प्रिया शरण, महंत सीताराम दास, महंत रामलखन शरण, महंत रामेश्वर दास, महंत भरत प्रपन्नाचार्य, भरत दास, आनंद दास, पूर्व पार्षद पुजारी रमेश दास, पार्षद प्रतिनिधि प्रियेश दास, घनश्याम यादव, एडवोकेट संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय