Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 5 जून (हि.स.)। जिले के सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 में 8 लाख 56 हजार 200 रुपये की लागत से तीन महीने पहले अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया था लेकिन हल्की आंधी-तूफान के एक झोंके में वह उड़ गया, जिसके कारण राहगीर बाल बाल बचे। डब्लू पी यू का निर्माण सड़क किनारे किया गया है। सड़क पर लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
वार्ड सदस्य श्रीधारी पासवान, वार्ड सदस्य निरंजन सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नंदलाल हरिजन ने कहा कि डब्लू पी यू का निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पहले से ही संदेह था, क्योंकि जिस समय डब्लू पी यू का निर्माण किया जा रहा था। उस समय सिर्फ घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। डब्लू पी यू का निर्माण सही तकनीकी मानकों और मजबूती के साथ नहीं किया गया था, जिसके कारण यह हल्के से तूफान में भी टिक नहीं सका। इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए थी।
पंचायत के लोगों का कहना है कि सरकारी योजनाओं के तहत लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम में लापरवाही बरती जाती है। सन्हौला प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि फिर से नये सिरे से शेड का निर्माण किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर